bollywood

Hera Pheri 3 से बाहर होने के बाद Paresh Rawal ने किया पहला पोस्ट

हेरा फेरी में बाबूराव का किरदार निभाने वाले परेश रावल (Paresh Rawal) ने पहली बार बाहर होने पर चुप्पी तोड़ी है। प्रियदर्शन 19 साल बाद हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म बनाने जा रहे थे जिसमें तिकड़ी की वापसी होनी थी

Bollywood। पिछले साल कन्फर्म हो गया था कि प्रियदर्शन एक बार फिर अपनी तिकड़ी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। कुछ समय पहले ऐसी खबर भी आई थी कि जल्द ही वह हेरा फेरी (Hera Pheri) फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं, लेकिन अब खबर पक्की हो गई है कि परेश रावल फिल्म से बाहर हो गए हैं। 

हाल ही में खबर आई थी कि paresh rawal  को हेरा फेरी 3 से बाहर कर दिया गया है। मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से अभिनेता ने फिल्म से एग्जिट होने का फैसला लिया। यहां तक कि उन्होंने इस खबर की पुष्टि भी की थी। अब उन्होंने पहली बार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और क्रिएटिव डिफ्रेंस के कारण फिल्म छोड़ने की अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है।

हेरा फेरी 3 से एग्जिट पर बोले ‘बाबूराव’

परेश रावल ने 18 मई को एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा है कि उन्होंने मेकर्स की वजह से फिल्म नहीं छोड़ी है। परेश ने ट्वीट कर लिखा, “मैं यह बात रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से दूर रहने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफ्रेंस के कारण नहीं था। मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई क्रिएटिव असहमति नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक मिस्टर प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।”

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close