bollywood

दो अभिनेत्रियो संग 70 साल के Kamal Haasan के रोमांस ने लोगों को कर दिया हैरान

साउथ एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म में उनके एक्शन से ज्यादा रोमांस ने लोगों का ध्यान खींचा। अपने से कम उम्र की हीरोइनों के साथ रोमांटिक सीन के चलते लोग भी हैरान हो गए हैं।

 Bollywood। साउथ सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 70 साल के कमल हासन (Kamal Haasan) एक बार फिर अपने एक्शन अवतार में बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए लौट रहे हैं। 

kamal hasan की आगामी फिल्म ठग लाइफ का ट्रेलर रिलीज हुआ तो उनके चाहने वाले खुशी से उछल पड़े। 2 मिनट के ट्रेलर में कमल ने अपने एक्शन और हर सीन से लोगों के होश उड़ा दिए। मगर इस वक्त सबसे ज्यादा जो चीज चर्चा बटोर रही है, वो है कमल हासन का रोमांटिक सीन वो भी दो हीरोइनों के साथ। 

तृषा-अभिरानी के साथ कमल का रोमांस

मणि रत्नम निर्देशित ठग लाइफ में कमल हासन के साथ लीड रोल में तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) और अभिरामी (Abhirami) मुख्य भूमिका निभा रही हैं। ट्रेलर में कमल का अभिरानी के साथ किस सीन है, जबकि तृषा के साथ रोमांटिक सीन। तृषा 42 साल की हैं और अभिरामी 41 साल की। ऐसे में अभिनेता का 28 साल छोटी हीरोइन के साथ रोमांटिक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close