bollywood

Raid 2 Collection Day 20: भारत में रेड 2 ने Tom Cruise का ‘मिशन’ किया फेल

अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड-2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म की तेज रफ्तार के बीच मिशन इम्पॉसिबल-फाइनल रेकनिंग ने रोड़ा बनने की कोशिश की लेकिन रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस का सिंहासन नहीं छोड़ा।

 नई दिल्ली। अजय देवगन की क्राइम ड्रामा सीरीज इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म को टिकने नहीं दे रही है। पहले इस फिल्म ने सनी देओल की मूवी जाट को सिंहासन से उतारा, उसके बाद अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) का भी रेड 2 ने काम तमाम कर दिया था। 

भूल चूक माफ के थिएटर पोस्टपोन के बाद अजय देवगन की मूवी खुले मैदान में अभी खेल ही रही थी कि इस बीच 17 मई को इंडिया में टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल आ धमकी। हालांकि, रेड 2 ने मंगलवार को इस हॉलीवुड फिल्म के भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने के मिशन को चकनाचूर कर दिया। मूवी ने मंगलवार को टोटल कितनी कमाई की, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स: 

मिशन इम्पॉसिबल के सामने रेड 2 का मंगल रहा शुभ

टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल की फैन फॉलोइंग विदेशों में जितनी तगड़ी है, उतनी इंडिया में भी है, लेकिन हमारे इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के आगे इथन हंट का एक्शन भी फीका पड़ रहा है। 20वें दिन भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 का जलवा साफ तौर पर देखने को मिला।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्राइम ड्रामा फिल्म ‘रेड-2’ ने 20वें दिन मंगलवार को तकरीबन 1.97 करोड़ तक का बिजनेस सिंगल डे में किया है, जबकि इसके सामने चार दिन पहले थिएटर में आई मिशन इम्पॉसिबल हिंदी भाषा में सिर्फ 2.04 का ही बिजनेस कर पाई है। 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close