bollywood
मेरे टर्मिनेशन और एग्जिट…’, Hera Pheri 3 विवाद पर Paresh Rawal का नया ट्वीट
हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) से बाहर निकलने के बाद से ही परेश रावल (Paresh Rawal) चर्चा में हैं। उनके खिलाफ लीगल नोटिस भी जारी किया गया है। अब एक्टर ने आखिरकार हेरा फेरी 3 के एग्जिट विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है

Entertainment; परेश रावल का हेरा फेरी 3 से अचानक बाहर निकलना खूब चर्चा बटोर रहा है। क्लासिक मूवी में अभिनेता ने बाबू भइया का रोल निभाया था और उनकी भूमिका को खूब पसंद भी किया गया था। अब अचानक फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म से बाहर होने के बाद उन्होंने न केवल फैंस बल्कि स्टार कास्ट और मेकर्स को भी दंग कर दिया है।
परेश रावल ने जैसे ही Hera Pheri 3 से बाहर निकलने के फैसला और अनाउंसमेंट किया, तो हेरा फेरी 3 की प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स (अक्षय कुमार मालिक) ने अभिनेता को लीगल नोटिस भेजा और 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज किया। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद परेश ने साइनिंग अमाउंट लौटा दी और अब एक नया पोस्ट शेयर किया है।
लीगल इश्यू पर बोले परेश रावल
रविवार को परेश रावल ने हेरा फेरी 3 के लीगल इश्यू पर रिएक्शन दिया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही यह मामला सुलझ जाएगा। उन्होंने एक्स हैंडल पर अपने ट्वीट में लिखा, “मेरे वकील अमित नायक मेरे राइटफुल टर्मिनेशन और एग्जिट को लेकर एक उचित जवाब भेजा है। एक बार वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सारे इश्यूज सुलझ जाएंगे।”