AuraiyaBreaking NewsCrimeउत्तरप्रदेश

जन्मदिन और नए साल की खुशियां बदली मातम में, बाइक से केक लेने गए पिता की हादसे में दर्दनाक मौत…

जन्मदिन और नए साल की खुशियां बदली मातम में, बाइक से केक लेने गए पिता की हादसे में दर्दनाक मौत...

उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां एक परिवार में बेटे के जन्मदिन और नए साल की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब केक खरीदने गए पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दिल दहला देने वाली घटना 31 दिसंबर की है। जहां माता-पिता अपने बेटे का जन्मदिन और नए साल का प्रोग्राम एक साथ मनाने की तैयारी कर रहे थे।

बेटे के जन्मदिन पर पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सड़क हादसा थाना अछल्दा क्षेत्र के महेवा रोड के पास हुआ था। जहां अजय अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से बेटे के जन्मदिन पर केक लाने जा रहा था। गांव से निकलकर बाइक जैसे ही सड़क पर आई तो कुछ दूर जाने के बाद अज्ञात वाहन ने अजय की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में अजय और उनके साथ बैठे चंदन दोनों बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन उन्हें एंबुलेंस की मदद से सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चंदन की हालत गंभीर देखते हुए उसे सैफई रिम्स के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जा रहा है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके साथ ही पुलिस टक्कर मारकर फरार होने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे हैं। वहीं मृतक के परिवार का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि घर पर बेटे के जन्मदिन की तैयारी हो रही थी और पिता अजय केक लाने के लिए बाजार गया था। लेकिन वहां से उसकी मौत की खबर आई

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close