kanpur
Kanpur News: एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार स्लीपर बस ने आगे चल रही बस में मारी टक्कर
कानपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो स्लीपर बसों की टक्कर में 26 यात्री घायल हो गए। एक बस के चालक को झपकी आने से हादसा हुआ जिससे बस पलट गई। घायलों को सीएचसी भेजा गया जिनमें से 15 को कानपुर रेफर किया गया है।

कानपुर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मकनपुर के पास मंगलवार सुबह लखनऊ की ओर जा रही निजी स्लीपर बस में पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से आगे चल रही बस पलट गई। हादसे में दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं और 26 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों बसों के चालक फरार हो गए।
इधर मौके पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने क्षतिग्रस्त बसों से घायलों को बाहर निकाल कर लगभग 15 एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 15 घायलों को कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बसों को क्रेन की सहायता से हटवाकर किनारे कराया। पुलिस हादसे की वजह चालक को झपकी आना बता रही है।
अरौल इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव के मुताबिक मंगलवार सुबह लगभग 4:15 बजे दिल्ली से लगभग 40 सवारियों को लेकर निजी स्लीपर बस गोंडा जा रही थी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मकनपुर के पास किमी 215 पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस ने आगे जा रही बस में टक्कर मार दी।
पीछे वाली बस सिद्धार्थ नगर जा रही थी। जोरदार टक्कर से आगे जा रही बस पलट गई। हादसे में बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसीपी अमरनाथ यादव व इंस्पेक्टर और यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों ने 26 घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 14 घायलों को कानपुर रेफर कर दिया।