bollywood

Mahira Khan के साथ भीड़ में हुई बद्तमीजी, गुस्से में पाकिस्तानी एक्टर ने खोया आपा

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भीड़ से घिरी हुई देखी गईं। कहा जा रहा है कि उनके साथ बदतमीजी हुई है।

Bollywood। माहिरा खान (Mahira Khan) पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है। हाल ही में, वह अपनी आगामी फिल्म लव गुरु (Love Guru) का प्रमोशन करने एक इवेंट में गईं और वहां उनकी हालत ऐसी हो गई है कि उनके साथ मौजूद पाकिस्तानी एक्टर का गुस्सा फूट पड़ा। 

दरअसल, माहिरा खान अपकमिंग पाकिस्तानी फिल्म लव गुरु का प्रमोशन करने के लिए लंदन गई हुई थीं। उनके साथ फिल्म के लीड हीरो (Humayun Saeed) भी मौजूद थे। लंदन में इलफोर्ड के इंडो-पाक सुपरमार्केट में आयोजित इवेंट में माहिरा भारी भीड़ में फंस गईं। 

भीड़ में फंसीं माहिरा खान

इवेंट में जब माहिरा खान और हुमायूं सईद को देखा गया तो वहां पर भगदड़ मच गई। भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि सिक्योरिटी सेटअप भी टूट गया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें माहिरा भीड़ से निकलने की मशक्कत करती हुई नजर आईं। हुमायूं उन्हें भीड़ से निकालने की पूरी कोशिश करते दिखे। इस दौरान उनका गुस्सा भी फूट पड़ा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close