उत्तरप्रदेश

बड़ा मंगल पर यूट्यूबर्स की अनोखी भक्ति: लखनऊ में विशाल भंडारा आयोजन

यह भंडारा गौरी शंकर खेड़ा (बाबा बर्फानी मंदिर के पास), कुरौनी, बिजनौर रोड, लखनऊ पर संपन्न हुआ, जिसमें 101 किलो चावल व चोले का वितरण श्रद्धालुओं को प्रसाद रूप में किया गया।

लखनऊ, 27 मई 2025 — डिजिटल दुनिया से समाजसेवा की ओर एक सराहनीय कदम उठाते हुए AJ Music Official के अजीत रावत, एवं उनके सहयोगी यूट्यूबर Manori Music के आलोक मनोरी, Kamal Music Official के कमल प्रजापति, एवं अन्य यूट्यूबर्स – प्रवीण शुक्ला, अभिषेक रावत, सुल्तान, जीतू रावत, राहुल प्रजापति व रवि लोधी– के संयुक्त प्रयास से बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

यह भंडारा गौरी शंकर खेड़ा (बाबा बर्फानी मंदिर के पास), कुरौनी, बिजनौर रोड, लखनऊ पर संपन्न हुआ, जिसमें 101 किलो चावल व चोले का वितरण श्रद्धालुओं को प्रसाद रूप में किया गया।

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक भावना को प्रकट करना है, बल्कि युवाओं को सेवा और एकता के सूत्र में बांधना भी है। डिजिटल युग में सक्रिय ये यूट्यूबर्स अब सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहे हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close