bollywoodentertainment
Bhool Chuk Maaf Box Office: भूल चूक माफ के लिए मंगल रहा शुभ, कमाई जानकर हो जाओगे हैरान
Bhool Chuk Maaf Collection Day 5 टाइमलूप कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ एक शानदार वीकेंड के बाद वीक डे में आ पहुंची है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अपनी शानदार छाप छोड़ी है और नॉन हॉलिडे में कमाल कर दिया है।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 5: निर्माता दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म भूल चूक माफ थिएटर्स में दर्शकों का मनोरंजन करती हुई आगे बढ़ रही है। फिल्म की शानदार कहानी और Rajkumar rao की कॉमिक टाइमिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है।
शानदार ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद भी भूल चूक माफ वीक डे में हार मानने को तैयार नहीं है और रिलीज के छठे दिन इस मूवी ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर हैरान करने वाली कमाई कर ली है। आइए इसकी लेटेस्ट रिपोर्ट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
भूल चूक माफ ने मंगलवार को कमाए इतने करोड़
आमतौर पर देखा जाता है कि ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई की रफ्तार धीमी हो जाती है। लेकिन जो मूवी ठीकठाक तरीके से वीक डे में भी अपना दबदबा रखती हैं, उनका कलेक्शन में उछाल देखने को मिलता है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की भूल चूक माफ भी उसी ट्रेक पर है और नॉन हॉलिडे में भी असरदार इनकम कर रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी ने रिलीज के छठे दिन खबर लिखे जाने तक अनुमानित 5.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। मंगलवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब भूल चूक माफ का नेट कलेक्शन 40 करोड़ के करीब पहुंच गया है। हालांकि, सोमवार की तुलना में फिल्म के बिजनेस में मंगलवार को मोटा इजाफा हुआ है, जिसे देख मेकर्स के चेहरे खिल जाएंगे।