bollywoodentertainment

नये अंदाज़ में पर्दे पर वापसी के लिए तैयार रितेश देशमुख संग करेंगे ‘विस्फोट’

नये अंदाज़ में पर्दे पर वापसी के लिए तैयार रितेश देशमुख संग करेंगे 'विस्फोट'

नये अंदाज़ में पर्दे पर वापसी के लिए तैयार रितेश देशमुख संग करेंगे ‘विस्फोट’

हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री एक्टर फिरोज़ ख़ान के बेटे फरदीन ख़ान दस साल के लम्बे
ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। एक्टिंग को अलविदा कहने के
बाद फरदीन आउट ऑफ शेप हो गये थे, मगर उम्र का 47वां पड़ाव पार चुके फरदीन
एक बार फिर अपनी ज़बरदस्त फिजीक वापस पा चुके हैं। इसके साथ ही फ़िल्मी दुनिया
में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार भी।

फरदीन कूकी गुलाटी निर्देशित विस्फोट से कमबैक कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ रितेश
देशमुख लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।विस्फोट में प्रिया बापट भी एक अहम भूमिका में दिखेंगी।
प्रिया बापट इसी साल हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ सिटी ऑफ ड्रीम्स के दूसरे सीज़न में नज़र आयी थीं।
विस्फोट स्पनेशि फ़िल्म रॉक, पेपर, सीजर का आधिकारिक अडेप्टेशन है, जो 2012 में रिलीज़ हुई थी।
यह फ़िल्म उस साल के ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में वेनेजुएला की आधिकारिक एंट्री बनी थी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close