
कानपुर:एसीपी कर्नलगंज की छापेमारी में हुआ खुलासा
कोरोना गाइडलाइंस का हो रहा था उल्लंघन।
ऑफलाइन नाम के रेस्टोरेंट संचालक को नही है जिला प्रशासन का कोई डर।
नाईट कर्फ्यू के चलते रेस्टोरेंट के अंदर पिलाया जा रहा था हुक्का।
बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिनग की उड़ा रहे थे धज्जिया।
हुक्काबार में छापा मारकर आठ रईसजादे दबोचे गए।
प्रतिबन्धित केमिकल डालकर हुक्के से खुलेआम उड़ा रहे थे धुंआ।
ग्वालटोली पुलिस ने रईसजादों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।
8 लोगो को पुलिस ने किया मौके से गिरफ्तार।
पांच हुक्के भारी मात्रा मे फ्लेवर भी हुआ बरामद।




