bollywood

हीरोइनों के गिरने से हिट होतीं इस डायरेक्टर की फिल्में

एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं फराह खान (Farah Khan) ने अपने हालिया व्लॉग में रिवील किया है कि जिन फिल्मों में उनकी हीरोइनें गिरी हैं वे हिट हुई हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने हाल ही में अपनी फिल्मों का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है जो उनके अंधविश्वास से जुड़ा है। उनका कहना है कि जब भी कोई हीरोइन उनकी फिल्म के सेट पर गिरती है, वो मूवी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर हिट हो जाती है।

फराह खान अब एक मशहूर निर्देशक या फिर कोरियोग्राफर नहीं रहीं, बल्कि एक यूट्यूबर भी बन गई हैं। उन्होंने यूट्यूब पर अपना फूड व्लॉग शुरू किया है, जहां वह अपने कुक दिलीप के साथ बॉलीवुड सेलेब्स के घर जाती हैं और न सिर्फ बढ़िया खाना पकाती या पकवाती हैं, बल्कि मजेदार किस्से भी शेयर करती हैं।

 

हीरोइनों के गिरने से हिट होती फिल्म

हाल ही में, फराह खान दंगल एक्ट्रेस Sanya Malhotra के घर गईं और उनके साथ अपनी फिल्मों के हिट होने के बीच एक अंधविश्वास पर बात की है। दरअसल, सान्या ने अपनी एक चोट का जिक्र किया, जो उन्हें फिल्म ‘बधाई हो’ के गाने ‘मोरनी बनके’ की शूटिंग के दौरान गिरने की वजह से लगी थी। इसके बाद फराह खान ने अपना अंधविश्वास से जुड़ा किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, “जब भी सेट पर कोई हीरोइन गिरती है, तो फिल्म हिट हो जाती है।”

 

दो हीरोइनों का किया जिक्र

Farah khan ने अपनी हिट फिल्मों का किस्सा बताते हुए कहा, “काजल ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी कई फिल्मों में गिरती रहती थीं और सभी हिट रहीं। प्रीति जिंटा ‘कल हो ना हो’ में ब्रिज पर शूट कर रही थीं और वह वहां से गिर गईं। हमने राहत ली कि अब यह फिल्म भी हिट होगी। मैं तो एक-दो धक्का मार दूं पिक्चर में।” मालूम हो कि इन फिल्मों में फराह ने कोरियोग्राफी की थी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close