‘सोनम रात 1 बजे पहुंची और फूट-फूटकर रोने लगी’ ढाबे में ऐसा क्या हुआ सोनम के साथ
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली। उसने ढाबा मालिक से फोन लेकर अपने भाई को घटना की जानकारी दी और रो पड़ी। भाई ने पुलिस को बुलाने को कहा जिसके बाद सोनम को अस्पताल ले जाया गया।

Indore Couple Case: शिलांग में हनीमून के दौरान इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या की आरोपी उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) 17 दिनों बाद रविवार की रात करीब एक बजे गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर नंदगंज के आकुशपुर स्थित काशी चाय जायका ढाबे पर पहुंची।
सोनम ने ढाबे के मालिक साहिल यादव से उसका मोबाइल फोन नंबर मांगा और अपने भाई गोविंद को इंदौर फोन करते हुए फफक कर रो पड़ी।
भाई ने ढाबे वाले से की बात
भाई ने साहिल से ढाबे का नाम, पता आदि पूछने के बाद उससे पुलिस को बुलाने के लिए कहा। पुलिस सोनम को राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले गई और बुखार, सिरदर्द आदि की दवा देने के बाद उसे कड़ी निगरानी में वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। देर शाम इंदौर से आए सोनम के भाई गोविंद राजवंशी को भी उससे मिलने नहीं दिया गया।
शाम लगभग साढ़े छह बजे मेघालय पुलिस गाजीपुर पहुंची, जिसमें दो महिला अधिकारी भी हैं। उसे मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद रात नौ बजे भारी सुरक्षा के बीच सोनम को गेट नंबर छह से सीजेएम कोर्ट ले जाया गया। कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद देर रात मेघालय पुलिस उसे लेकर शिलांग रवाना हो गई।
गाजीपुर ढाबे पर पहुंची या कोई उसे छोड़ गया?
सोनम रविवार रात करीब एक बजे वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर काशी चाय जायका ढाबा पर पहुंची। ढाबा मालिक साहिल यादव ने बताया कि वह अकेले पैदल ही आई थी और बदहवास लग रही थी। साहिल से कहा कि उसका मोबाइल फोन खो गया है।