Crime

राजा रघुवंशी केस में एक और शख्स की एंट्री, कौन है जितेंद्र रघुवंशी;

Raja Raghuvanshi Murder Case इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़ आया है। पुलिस को जितेंद्र रघुवंशी नामक एक और व्यक्ति का पता चला है जिसका संबंध सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा से है।

इंदौर (मध्य प्रदेश)। राजा रघुवंशी के मर्डर केस में अब तक केवल पांच नामों पर चर्चा हो रही थी – सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी। हालांकि अब इस मामले में एक और नया ट्विस्ट आ गया है। राजा के मर्डर के तार किसी जितेंद्र रघुवंशी से भी जुड़ रहे हैं। जी हां, राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस को एक और नया नाम मिला है जितेंद्र रघुवंशी का, जिसका सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा से सीधा कनेक्शन था।

सूत्रों के अनुसार, सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा किसी जितेंद्र रघुवंशी के साथ मिलकर हवाला का काम करता था। पुलिस के जितेंद्र के नाम पर 4 बैंक अकाउंट भी मिले हैं, जिसमें लाखों का ट्रांजेक्शन हुआ है। अब इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस जितेंद्र रघुवंशी की तलाश कर रही है।

 

पुलिस को है शक

बता दें कि सोनम रघुवंशी के बिजनेस का पूरा कामकाज राज कुशवाहा ही देखता था। खासकर पैसों के लेन-देन का हिसाब राज कुशवाहा रखता था, जिसे लेकर सोनम और राज की अक्सर बात होती रहती थी। ऐसे में पुलिस को शक है कि सोनम ने राज के जरिए जितेंद्र को कुछ पैसे दिए हों और इसे हवाला के जरिए कहीं और भिजवाया हो।

जितेंद्र की तलाश में पुलिस

पुलिस को आशंका है कि सोनम के बिजनेस में से ही राज कुशवाहा ने 50 हजार रुपए लेकर अपने दोस्तों को दिएथे, जिसे लेकर तीनों आरोपी शिलांग पहुंचे थे। अब पुलिस जितेंद्र रघुवंशी की तलाश कर रही है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close