उत्तरप्रदेश

लखनऊ एयरपोर्ट पर उतर रहे विमान के पहियों से उठने लगा धुआं

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रविवार सुबह सऊदी अरब के एक विमान के पहियों से लैंडिंग के समय धुआं उठने का वीडियो वायरल हुआ। जेद्दाह से आ रहे विमान की हार्ड लैंडिंग बारिश से भीगे रनवे पर हुई।

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, लखनऊ पर रविवार सुबह सऊदी अरब के एक विमान के पहियों में लैंडिंग के समय धुआं उठा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इससे विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी यात्री सुरक्षित विमान से उतर गए हैं। 

जानकारी मिली है कि यह विमान जेद्दाह से लखनऊ आ रहा था, जिसकी लैंडिंग के वक्त उसके पहियों से धुआं उठना शुरू हो गया। सूचना मिलने पर विमान बचाव एवं अग्निशमन (ARFF) की टीम मौके पर पहुंची और सऊदिया की टीम के साथ स्थिति पर काबू पाया। 

बताया गया कि बारिश के कारण भीगे रनवे पर सऊदी अरबिया एयरलाइन के एयर बस 330 की हार्ड लैंडिंग कराई गई थी। यह इस श्रेणी का अकेला विमान लखनऊ के रनवे पर उतरता है। फायर फाइटिंग का प्रोटोकॉल प्रतिदिन दिया जाता है। तकनीकी जांच में विमान में गड़बड़ी नहीं मिली, इसलिए विमान रविवार शाम को वापस रवाना हो गया था।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close