entertainment

बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 के पहले एपिसोड को देखकर क्यों रोने लगे दर्शक?

एकता कपूर के बेस्ट शोज में से एक बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 के साथ लौट आया है। इस बार शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की जोड़ी नजर आ रही है। बड़े अच्छे लगते हैं का पहला एपिसोड ऑनएयर हो चुका है।

 TV Show। एकता कपूर को डेली सोप की क्वीन यूं ही नहीं कहा जाता है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी से लेकर कसौटी जिंदगी की और कसम से तक उन्होंने कई ऐसे शोज बनाए हैं, जो आज के समय में टीवी इंडस्ट्री के कल्ट शोज में से एक हैं।

इन्हीं शो में एकता के एक और रोमांटिक ड्रामा शो का नाम जुड़ चुका है, जो है ‘बड़े अच्छे लगते हैं’। तीन सफल सीजन के बाद कुछ दिनों पहले ही एकता कपूर बड़े अच्छे लगते हैं का चौथा सीजन लेकर लौटी हैं। इस शो को पहले एपिसोड से ही काफी प्यार मिल रहा है। क्यों दर्शकों की आंखों में रोमांटिक शो का पहला एपिसोड देखकर ही आंसू आ गए और किस चैनल पर आप ये शो देख सकते हैं, चलिए जानते हैं:

 

क्यों दर्शक बड़े अच्छे लगते हैं 4 देखकर हुए इमोशनल?

बड़े अच्छे लगते हैं के पहले सीजन में जहां राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी दिखाई दी थी, तो वहीं दूसरे सीजन की कमान नीति टेलर ने संभाली थी। तीसरे सीजन में नकुल मेहता और दिशा परमार को साथ देखकर तो फैंस काफी भावुक हो गए थे। अब चौथे सीजन में एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बड़े अच्छे लगते हैं के चौथे सीजन में एकता कपूर ने बिल्कुल फ्रेश पेयर बनाया।

सीरियल में जहां शिवांगी जोशी भाग्यश्री का किरदार निभा रही हैं, तो वहीं टीवी के हार्टथ्रोब ऋषभ के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। कहानी को लेकर नहीं, बल्कि लोग बेपनाह के बाद हर्षद को एक बार फिर से रोमांटिक शो में देखकर काफी इमोशनल हो गए हैं।

यूजर्स बोले-बुरे दिन में कुछ अच्छा दिखा दिया

16 जून को ऑनएयर हुए बड़े अच्छे लगते हैं के पहले एपिसोड के फर्स्ट एपिसोड को देखकर लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़े। एक यूजर ने लिखा, “बुरे दिन के बीच सबसे अच्छी चीज देखी है। ऋषभ को ढेर सारी बधाई, क्योंकि शो की हर चीज लोगों के चेहरों पर स्माइल लेकर आ रही है। हर्षद ऋषभ के रूप में वापस आ गया है”।

एक और अन्य यूजर ने लिखा, “मैंने इस शो का पूरा एपिसोड देखा, मैं ये कहना चाहूंगी कि हर्षद का शुरुआत में रोल भाल ही कम था, लेकिन पावरफुल था। आज भी सोसाइटी महिलाओं को शादी के लिए कितना फोर्स करती है”।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close