बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर आलिया भट्ट की इस ‘हरकत’ से आ गये तंग
बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर आलिया भट्ट की इस 'हरकत' से आ गये तंग

बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर आलिया भट्ट की इस ‘हरकत’ से आ गये तंग
आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।प्रोड्यूसर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में खुलकर बताया कि किस तरह आलिया अपने किरदार को अपने अंदर उतारा था।गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट ने एक सीधी सादी लड़की का रोल प्ले किया है, जो बाद में एक राजनीति में कदम रखती है।
आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस को लेकर संजय लीला भंसाली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह असल जिंदगी में भी आलिया भट्ट से ज्यादा गंगूबाई बन गई थी। उसके बॉयफ्रेंड ने मुझसे शिकायत की थी कि वह घर पर भी गंगूबाई की तरह बात करती है।भंसाली ने आगे बताया, ‘ये बिलकुल अपने किरदार के साथ एक हो जाने जैसा है।’ फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उस वाकये के बारे में भी बताया, जब उन्हें यकीन हो गया कि आलिया अपने किरदार में पूरी तरह समा चुकी हैं।भंसाली ने कहा कि इस सीन को वह अपनी आखिरी सांस लेते हुए देखना चाहेंगे।