उत्तरप्रदेश

Taj Mahal: ताजमहल के पास कार सवारों की हवाई फायरिंग से दहशत.

ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास कुछ युवकों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में गाड़ी ले जाने की कोशिश की। पुलिस द्वारा रोकने पर उन्होंने हवाई फायरिंग की और फरार हो गए।

आगरा: विश्वविख्यात धरोहर ताजमहल के समीप पश्चिमी गेट पार्किंग के पास सोमवार सुबह सवा नौ बजे कुछ युवकों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश की। बैरियर पर तैनात ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा रोकने पर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए । पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। 

घटना ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग के पास अमरूद टीला पर बने पुलिस बैरियर की है।मथुरा नंबर की एक अर्टिंगा कार में सवार दो युवक ताजमहल के 500 मीटर प्रतिबंधित क्षेत्र में गाड़ी ले जाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। पुलिसकर्मियों द्वारा मना करने पर युवकों से तीखी बहस हुई।

कार लौटाते समय की हवाई फायरिंग

विवाद बढ़ने पर युवक गाड़ी मोड़कर वापस जाने लगे, लेकिन पार्किंग क्षेत्र से कुछ दूरी पर पहुंचते ही उन्होंने अचानक तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर वहां मौजूद पर्यटक और स्थानीय लोग दहशत में आ गए। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।ताजमहल जैसे संवेदनशील स्थल के पास हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मथुरा नंबर की अर्टिगा से आए थे युवक

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान करने में जुट गई है। कार का नंबर ट्रेस कर लिया गया है और मथुरा के संबंधित थानों से संपर्क किया जा रहा है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close