Special

क्या कोरोना वैक्सीन की वजह से हो रही युवाओं की अचानक मौत? चौकाने वाला खुलासा

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और AIIMS ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर फैली अफवाहों को खारिज किया है। उनकी पड़ताल में पाया गया कि वैक्सीन का युवाओं में अचानक होने वाली मौतों से कोई संबंध नहीं है।

नई दिल्ली। देशभर में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर चल रही तमाम अफवाहों को खारिज करते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अपनी गहन पड़ताल में साफ कर दिया है कि कोविड वैक्सीन का युवाओं में अचानक होने वाली मौतों से कोई ताल्लुक नहीं है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात को जोर देकर कहा है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इससे किसी तरह का खतरा नहीं। मंत्रालय ने साफ किया कि वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है जो वैक्सीन को अचानक मौतों का जिम्मेदार ठहराए।

वैक्सीन सुरक्षित, साइड इफेक्ट्स ना के बराबर’

ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की जांच ने भी यही साबित किया है कि भारत में इस्तेमाल होने वाली कोविड वैक्सीन न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि बीमारी से बचाव में भी कारगर है। गंभीर साइड इफेक्ट्स के मामले इतने कम हैं कि उन्हें नजरअंदाज किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने साफ कहा है कि वैक्सीन को अचानक मौतों से जोड़ने वाली बातें बेबुनियाद और गलत हैं।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close