Ramayana First Review: 7 मिनट में Ranbir Kapoor की फिल्म का भविष्य हुआ तय
रणबीर कपूर और साई पल्लवी की माइथोलॉजिकल फिल्म की पहली झलक का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो कल यानी कि 3 जुलाई को देशभर की ऑडियंस देख सकेगी।

Bollywood। ‘एनिमल’ की सफलता के बाद से रणबीर कपूर पिछले एक साल से एक ही फिल्म को लेकर तैयारी कर रहे थे और वह थी नितेश तिवारी की ‘रामायण’। इस माइथोलॉजिकल फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए तैयार रणबीर किसी भी तरह से अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने भाषा और बॉडी लैंग्वेज पर तो काम किया ही, लेकिन इसी के साथ अभिनेता ने तीर कमान चलाना भी सीखा।
काफी बज बनाने के बाद अब आखिरकार मेकर्स 3 जुलाई यानी कि कल इसकी पहली झलक ऑडियंस के सामने पेश करने जा रहे हैं। हालांकि, उससे पहले ही नितेश तिवारी ने एक ऐसे शख्स को 7 मिनट का वीडियो दिखाया, जिसने न सिर्फ ‘रामायण’ के फर्स्ट लुक का रिव्यू किया, बल्कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी, ये भी बता दिया।
किसने किया ‘रामायण’ का रिव्यू?
‘दंगल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके डायरेक्टर नितेश तिवारी के लिए रामायण उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। वह मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की गलती न हो। उन्होंने ऑडियंस के साथ पहली झलक शेयर करने से पहले इसे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श को दिखाया, जिन्होंने इसका रिव्यू किया।
अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फर्स्ट ग्लिम्पस का रिव्यू करते हुए उन्होंने लिखा, “जय श्री राम…मैंने अभी मोस्ट अवेटेड फिल्म Ramayan की पहली झलक देखने के साथ-साथ इसकी 7 मिनट की विजन शोरील भी देखी। इस अनश्वर गाथा की झलक आपको चौंकाने वाली है। ये मेरी स्ट्रांग फीलिंग है कि रामायण आज के लोगों के लिए फिल्म नहीं है, बल्कि आने वाली कई जनरेशन के लिए है। बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है”।