उत्तरप्रदेश

विश्व हिंदू परिषद कार्यालय भवन निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन

विश्व हिंदू परिषद कार्यालय भवन निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन

कानपुर विश्व हिंदू परिषद के जिला हमीरपुर कार्यालय भवन निर्माण के लिए कस्बा मुस्करा के कपड़ा व्यवसायी ओमनारायण गुप्ता ने जमीन दी है। जिस पर आज विहिप के प्रदेश संगठन मंत्री गजेंद्र ने कार्यालय भवन निर्माण का भूमि पूजन किया। भूमि पूजन कार्यक्रम कस्बा के बृजेश शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से किया गया। तत्पश्चात जैतमाल बाबा आश्रम के हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाया गया। विहिप के जिला अध्यक्ष रामदत्त पांडे ने बताया कि पिछले महीने कस्बा के ओमनारायण गुप्ता ने विहिप कार्यालय निर्माण हेतु 1000 वर्ग फीट जमीन दान दी है। जिस पर आज शनिवार को विहिप के जिला मंत्री अवधेश भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, चेयरमैन राठ श्रीनिवास बुधौलिया, भाजपा नेता प्रीतम सिंह किसान, संघ के भागवत शिवहरे और शिवांगी राजपूत, आशा त्रिवेदी सहित विहिप, संघ, बजरंग दल, एवं भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न हुआ है। वहीं विधायक मनीषा अनुरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद का जिला कार्यालय कस्बा मुस्करा में जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। भूमि पूजन के इस कार्यक्रम के अवसर पर कस्बा के संभ्रांत व्यक्ति अभिषेक तिवारी जनसेवक, सुधीर दीक्षित, अनूप दीक्षित, डॉ अमन गुप्ता, इंजीनियर सागर गुप्ता, रामबाबू सोनी, देवेंद्र गुरुदेव, संदीप द्विवेदी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

विश्व हिंदू परिषद कार्यालय भवन निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन

 

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close