Aurangabaad

बीआरबीसीएल में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

बीआरबीसीएल में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

औरंगाबाद बिहार जीवक अस्पताल बीआरबीसीएल में 5 जुलाई 2025 को आह्वान पहल के अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बीआरबीसीएल और एनएमसीएच, सासाराम के सहयोग से आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर में कुल 42 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। बीआरबीसीएल के कर्मचारी, उनके परिजन, सीआईएसएफ के जवान तथा अन्य सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई।

शिविर का उद्घाटन श्री दीपक रंजन देहुरी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीआरबीसीएल) ने किया। इस अवसर पर श्री बिमल कुमार साहा (महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री सुबोध कुमार सुधाकर (महाप्रबंधक, अनुरक्षण एवं एडीएम), सीआईएसएफ डीसी श्री प्रशांत करांडे एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

शिविर में प्रथम रक्तदान श्री दीपक रंजन देहुरी द्वारा किया गया। शिविर का संचालन जीवक अस्पताल की ओर से डॉ. ब्रिजलाल के मार्गदर्शन में किया गया। यह बीआरबीसीएल द्वारा आयोजित चौथा रक्तदान शिविर है।

शिविर का संपूर्ण निरीक्षण एनएमसीएच की मेडिकल टीम द्वारा डॉ. रवि रंजन के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर सांगिनी लेडीज क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती रूना साहा सहित अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहीं और आयोजन की सराहना की।

रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह

बीआरबीसीएल में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

 

Tags
Back to top button
Bharat AtoZ News
Close