उत्तरप्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश गोरखपुर के स्कूल मैनेजमेंट ने नहीं माना
घर लौटकर खूब रोई छात्रा; बोली- प्रिंसिपल ने माता-पिता को बेइज्जत किया

उत्तर प्रदेश जनपद गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता दरबार लगाया गया तो जनता दरबार में पंखुड़ी पहुंची थी अपने स्कूल का फीस माफ करने के लिए तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में आश्वासन दिया था कि घबराइए नहीं आपकी फीस माफ हो जाएगी तब गोरखपुर की पंखुड़ी से उसकी स्कूल फीस माफ कराने का वादा किया था, लेकिन छात्रा मायूस हो गई है। स्कूल ने 1650 रुपए फीस माफ करने से मना कर दिया है।
प्रिंसिपल ने कहा, अगर फीस माफ कर दी तो आए दिन लोग जनता दरबार में पहुंच जाएंगे। रोज फीस माफी के लिए आने लगेंगे।
जब पंखुड़ी से पुछा गया की तो उसने कहा- मेरी पढ़ाई छूट रही है, इस वजह से परेशान हूं। सीएम के आश्वासन के बाद लगा था कि मैं अब स्कूल जा सकूंगी। लेकिन, फिर से स्कूल जाने का सपना टूट रहा है।