kanpur
डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार एवं एडीसीपी अर्चना सिंह ने पुलिस बूथ का किया उद्घाटन
यातायात पुलिस के धूप में खड़े होकर ड्यूटी पर कार्यरत एवं भोजन,बरसात में छाव को देखते हुए टी आई के मधुर संबंध ने जनता का दिल जीतते हुए जनता के सहयोग से यातायात पुलिस बूथ का निर्माण कराया..!

कानपुर ; यातायात डीसीपी के दिशा निर्देश में टी आई समीर जावेद ख़ान के अथक प्रयासों एवं जनता के सहयोग से यातायात पुलिस बूथ का निर्माण कराया गया.!
टी आई समीर जावेद ख़ान के जनता से प्रेम लगाव के चलते जनता व्यापारियों का सहयोग.!यातायात पुलिस के धूप में खड़े होकर ड्यूटी पर कार्यरत एवं भोजन,बरसात में छाव को देखते हुए टी आई के मधुर संबंध ने जनता का दिल जीतते हुए जनता के सहयोग से यातायात पुलिस बूथ का निर्माण कराया..!डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार एवं एडीसीपी अर्चना सिंह ने पुलिस बूथ का किया उद्घाटन फीता काटकर अधिकारियों ने किया उद्घाटन.*
कैंट अंतर्गत राकेट तिराहा में खुला पुलिस सहायता बूथ
डीसीपी ट्रैफिक एवं एडीसीपी ट्रैफिक ने पुलिस बूथ उद्घाटन दौरान यातायात टी आई समीर जावेद ख़ान एवं सहयोगी जनता का की प्रशंसा की सराहना..!