entertainment

51 साल पहले आई इस Horror फिल्म को देख लोग थिएटर में करने लगे थे उल्टी

कई हॉरर फिल्में ऐसी होती हैं जो अंदर से लोगों की रूह को न सिर्फ कंपा देती है बल्कि उन्हें देखने के बाद रातों की नींद उड़ना तय है।

Hollywood; हॉरर फिल्मों को देखते हुए लोगों को कितना भी डर लगे, लेकिन उन्हें देखने का अपना ही एक मजा होता है। कई मेकर्स तो ऐसी डरावनी फिल्में बनाते हैं कि ऐसा लगता है कि पूरी घटना टीवी पर नहीं, बल्कि रियल में घट रही है और कई-कई महीनों तक उस भूत की छवि बन से नहीं जाती है।

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी ही हॉरर फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो 51 साल पहले पर्दे पर आई थी। ये फिल्म इतनी ज्यादा डरावनी थी कि इसे सिर्फ 25 थिएटर में रिलीज किया गया, वो भी डर के मारे लोग थिएटर छोड़कर-छोड़कर भागने लगे थे।

क्या है इस फिल्म की कहानी?

कई लोगों को लगता है कि हॉरर फिल्में देखना कौन सी बड़ी बात है और वह खुद को बहुत बहादुर समझते हैं, उनके लिए भी इस फिल्म को अकेले देखना नामुमकिन है। 1973 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस बेहद खतरनाक हॉरर फिल्म को देखने के बाद कई लोग सदमें में चले गए थे। 51 साल पहले आई इस फिल्म की कहानी एक छोटी बच्ची की है, जो एक आत्मा की गिरफ्त में आ जाती है और उसके बाद वह सभी को इतना डरा देती है कि पादरी को उसे ठीक करने के लिए बुलाना पड़ता है।

इस हॉरर फिल्म के कई पार्ट्स आ चुके हैं। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं, अगर नहीं, तो आपको बता दें कि ये फिल्म है The Exorcist जो असल रियल लाइफ इंसिडेंट पर आधारित है। ये इतनी ज्यादा डरावनी थी कि कई आयरलैंड, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड सहित कई देशों में तो इसे बैन करने की नौबत भी आ गई थी। इतना ही नहीं इस फिल्म के कुछ सीन देखने के बाद कुछ लोग तो थिएटर में ही बेहोश हो गए थे और कुछ को उल्टी और प्रतिकूल शारीरिक प्रतिक्रियाओं का भी सामना करना पड़ा था।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close