IndoreSpecial

सेहत के लिए फिक्रमंद है थाना प्रभारी जब भी समय मिलता है कर लेते है एक्‍सरसाइज

सेहत के लिए फिक्रमंद है थाना प्रभारी जब भी समय मिलता है कर लेते है एक्‍सरसाइज

सेहत के लिए फिक्रमंद है थाना प्रभारी जब भी समय मिलता है कर लेते है एक्‍सरसाइज

इंदौर के विजय नगर थाने में पदस्थ थाना प्रभारी तहजीब काजी कुछ वर्ष पूर्व ही
देवास से इंदौर तबादले के बाद आये थे, शुरुआत में यह तुकोगंज थाने में भी पदस्थ रहे,
तुकोगंज में ही एक बहुमंजिला होटल में चणक आग लगने के बाद अचानक चर्चा में आये थे तहजीब काजी , उस वक़्त अपनी जान की चिंता किये बगैर आग के धुंए से होटल के कमरे में फंसे मुसाफिरों को काजी सुरक्षित बाहर निकाल कर लाये थे, इस दौरान वह जख्मी भी हुए थे, उनके इस साहस के बाद ही उन्हें जीवन रक्षा पदक से नवाजे जाने की घोषणा की गई थी, कुछ समय पूर्व ही तहजीब काजी को यह अवार्ड दिया गया था। तहजीब काजी अपनी सेहत के लिए अत्यधिक फिक्रमंद रहते है , वह अक्सर वर्जिश करते देखे जाते है , कोरोना संक्रमण के वक़्त वह कोरोना संक्रमित हुए थे,और उसके कुछ समय बाद उनकी माँ के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, हॉस्पिटल में होने के बाद भी काजी निरंतर वर्जिश करते रहे थे, 60 प्रतिशत के करीब संक्रमण के बाद भी वह जल्द ही सेहतमंद होकर वापस लौटे थे, उस वक़्त भी काजी ने कसरत को काफी असरकारक बताया था।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close