Special

Maruti Suzuki की दो कारों की बढ़ गई कीमत, साथ में आई छह एयरबैग की सेफ्टी

भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से अपनी कारों को लगातार बेहतर बनाने पर काम किया जा रहा है। निर्माता की ओर से हाल में ही अपनी दो और कारों को स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग की सेफ्टी के साथ ऑफर किया है।

 Auto Mobile। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से अपनी दो कारों को पहले से ज्‍यादा सुरक्षित कर दिया है। अब इन कारों में स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग की सेफ्टी को दिया जा रहा है। किन कारों में निर्माता की ओर से इस सेफ्टी फीचर को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। अब इनकी नई कीमत क्‍या होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Maruti Suzuki ने बढ़ाई कीमत

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से दो कारों की कीमत में बढ़ोतरी (Maruti car price hike) की गई है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इनकी कीमत में बढ़ोतरी इसलिए की गई है क्‍योंकि अब इनको स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग की सेफ्टी (Ertiga Baleno 6 airbags) के साथ ऑफर किया गया है।

किन कारों की कीमत हुई अपडेट

निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Maruti Ertiga और Maruti Baleno की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। अर्टिगा की कीमत में 1.4 फीसदी और मारुति बलेनो की कीमत में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई कीमत को 16 जुलाई 2025 से लागू भी कर दिया गया है।

मिल रहे ये सेफ्टी फीचर्स

छह एयरबैग की सेफ्टी के साथ ही कई और सेफ्टी फीचर्स (Maruti safety features) को भी इन कारों में स्‍टैंडर्ड तौर पर ऑफर किया जा रहा है। जिनमें ईएसपी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, ईबीडी, एबीएस, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट और सीट बेल्‍ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close