bollywoodentertainment
पति की मौत के एक महीने पूरा होने पर मंदिरा बेदी ने कराया हवन, पूजा में एक्ट्रेस सहित उदास नजर आए दोनों बच्चे
पति की मौत के एक महीने पूरा होने पर मंदिरा बेदी ने कराया हवन, पूजा में एक्ट्रेस सहित उदास नजर आए दोनों बच्चे

पति की मौत के एक महीने पूरा होने पर मंदिरा बेदी ने कराया हवन, पूजा में एक्ट्रेस सहित उदास नजर आए दोनों बच्चे
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रिक मंदिरा बेदी पर इन दिनों
काफी मुश्किल वक्त का सामना कर रही हैं। 30 जून को मंदिरा बेदी के पति
राज कौशल का निधन हो गया था।पति के जाने को बाद एक बार फिर से मंदिरा
अपनी लाइफ को नार्मल करने की कोशिश कर रही हैं।
हालंकि राज को भुला पाना मंदिरा के लिए मुश्किल है।इस पूजा में मंदिरा अपने
दोनों बच्चों के साथ पूजा करती नजर आईं।
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्रमा स्टोरी पर हवर की तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मंदिरा अपने बेटे वीर और बेटी तारा के साथ पूजा करती नजर आ रही हैं