IPL खेल रहे कंगारू खिलाड़ियों की सिरदर्दी बढ़ाई ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के बयान ने
IPL खेल रहे कंगारू खिलाड़ियों की सिरदर्दी बढ़ाई ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के बयान ने

IPL खेल रहे कंगारू खिलाड़ियों की सिरदर्दी बढ़ाई ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के बयान ने।ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीइओ निक हॉकले ने सोमवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के 30 मई को संपन्न होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था के लिए फिलहाल कोई योजना नहीं है।हॉकले ने से कहा की इस समय चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था को लेकर योजना नहीं है। हम ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA), खिलाड़ियों के साथ और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ बातचीत कर रहे हैं। ताकि यह सुनिश्चित हो सके हर कोई ठीक है और लोगों को पूरी जानकारी मिल सके।
आइपीएल के बारे में बात करते हुए हॉकले ने कहा कि टूर्नामेंट 30 मई को खत्म होने वाला है। इसलिए फिलहाल हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जैसे ही हम टूर्नामेंट के अंत के करीब पहुंचेंगे हमें यह देखना होगा कि स्थिति कैसी है। बता दें कि कोरोना महामारी के बीच आइपीएल 2021 का आयोजन हो रहा है। देश में लगातार पिछले कई दिनों से 3 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं और तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है। इस बीच टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।