cricket

खुद्दार जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास!

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर अपनी उस फॉर्म में नहीं दिखे जिसके लिए वो जाने जाते हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भी टीम उनको बचाकर रख रही है।

Cricket Desk। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जब इंग्लैंड दौरे पर जा रहे थे तब से सभी की निगाहें उनके ऊपर थीं। माना जा रहा था कि अगर भारत को सीरीज जीतना है तो फिर बुमराह का चलना जरूरी है। हालांकि, बुमराह इस सीरीज में उस फॉर्म में पूरी तरह से नजर नहीं आए जिसकी उम्मीद थी। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया है कि बुमराह इंग्लैंड सीरीज के बाद टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं।

बुमराह इस सीरीज में ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे। इसका एक कारण उन्हें दूसरे छोर से समर्थन न मिलना भी रहा है। कुछ यही हाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी देखने को मिला था। इंग्लैंड दौरे पर वह दो पारियों में पांच विकेट हॉल पूरा कर चुके हैं, लेकिन दोनों मैचों में जीत नहीं मिली। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भी तीन दिन का खेल हो जाने तक बुमराह बेअसर रहे। उनकी धार कुंद दिखी और इसलिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए।

खुद्दार हैं बुमराह

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अपने एक वीडियो में सनसनीखेज खुलासा किया है कि बुमराह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा कि बुमराह आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे क्योंकि उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है। कैफ ने कहा, “जसप्रीत बुमराह मुझे लगता है कि आने वाले टेस्ट मैचों में आपको खेलते हुए न दिखें और हो सकता है कि संन्यास भी ले लें। शरीर से वो जूझ रहे हैं। धीमी गेंद डाल रहे हैं। रफ्तार दिखी नहीं इस टेस्ट मैच में और खुद्दार बन्दा है। अगर उसको लगेगा कि मैं 100 फीसदी दे नहीं पा रहा हूं देश के लिए, मैच जिता नहीं पा रहा हूं,विकेट नहीं निकाल पा रहा हूं तो खुद ही वो मना कर देंगे ऐसी मेरी गट फील है।”

उन्होंने कहा, “विकेट न मिलें ये अलग बात है लेकिन जो रफ्तार थी 125-130 की स्पीड से गेंद डाल रहे हैं और जो एक विकेट मिली वो कीपर ने आगे डाइव मारकर कैच पकड़ा था। फिट बुमराह भाई यहां (सीने पर कीपर कैच पकड़ता है) आउट करते हैं। इतनी रफ्तार से गेंद जाती है उनकी जिप करती हुई। बल्लेबाज को हवा लगती नहीं चाहे जो रूट हों, बेन स्टोक्स हो कोई भी आने दो भाई। वो ऐसे गेंदबाज हैं जो जब दिल चाहेगा बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं।”

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close