अपूर्व लाखिया की गलवान के बाद अपकमिंग फिल्म के लिए कमर कस रहे हैं Salman Khan
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपनी अगली फिल्म को लेकर सतर्क हैं। गलवान फिल्म की चर्चा के बीच वह एक मलयालम डायरेक्टर के साथ अपकमिंग फिल्म पर बातचीत कर रहे हैं।

Bollywood। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। इस साल वह सिकंदर फिल्म के जरिए कमबैक करने वाले थे, लेकिन मूवी को हिट का टैग नहीं मिल पाया। इसके बाद अब वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सोच-समझकर फैसला ले रहे हैं। अब अपडेट आया है कि वह एक मशहूर डायरेक्टर के साथ फिल्म को लेकर बात कर रहे हैं। आइए लेटेस्ट अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सलमान खान बड़े ही नहीं, छोटे पर्दे पर भी खास पहचान रखते हैं। बिग बॉस में बतौर होस्ट वह बीते कई सीजन से लगातार नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 19 में भी एक्टर एक बार फिर दमदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। 24 अगस्त को शो टीवी पर शुरू होगा। इस बीच चर्चा भाईजान की अपकमिंग फइल्म की होने लगी है, जिसके लिए वह डायरेक्टर संग बातचीत कर रहे हैं।
इस डायरेक्टर से कर चुके हैं सलमान मुलाकात
सलमान खान इन दिनों अपूर्व लाखिया की निर्देशित फिल्म गलवान को लेकर थोड़ा बिजी चल रहे हैं। हाल ही में अपडेट आया कि वह फिल्म के लिए 30 दिनों की शूटिंग पर लद्दाख जाएंगे। इस फिल्म की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने से पहले बॉलीवुड के दबंग अभिनेता अपनी अगली फिल्म के लिए निर्देशकों से मिलने की तैयारी में हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के सूत्रों के अनुसार उन्होंने मलयालम डायरेक्टर महेश नारायणन के साथ 4 से 5 बैठकें की हैं। इतना ही नहीं, आखिरी एक हफ्ते में उन्होंने मुंबई में उनसे मुलाकात की थी।