UP; जानिए उत्तर प्रदेश की सियासत में आखिर क्यों मच गयी हलचल
समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात को प्रदेश की राजनीति में नए समीकरणों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

Uttar Pradesh ; उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मचाने वाली एक बड़ी खबर सामने आई। समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात को प्रदेश की राजनीति में नए समीकरणों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, विधायक पूजा पाल शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं और योगी आदित्यनाथ से लगभग आधे घंटे तक चर्चा की। हालांकि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का आधिकारिक ब्योरा सामने नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर तेज हो गया है।
पूजा पाल प्रयागराज की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं और सपा से उनके निष्कासन के बाद से ही उनके अगले कदम पर सबकी निगाहें टिकी थीं। माना जा रहा है कि उनकी यह मुलाकात भाजपा में संभावित एंट्री या किसी बड़े राजनीतिक समीकरण का हिस्सा हो सकती है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर पूजा पाल भाजपा का दामन थामती हैं तो इसका असर प्रयागराज और आसपास की विधानसभा सीटों पर देखने को मिलेगा। वहीं, भाजपा नेताओं की ओर से फिलहाल इस मुलाकात पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
नीरज खरे की रिपोर्ट