Badayun

सपा प्रत्याशी ने दी बीजेपी को खुली धमकी ,’लड़के छोड़ दिए तो..’

सपा प्रत्याशी ने दी बीजेपी को खुली धमकी ,'लड़के छोड़ दिए तो..'

सपा प्रत्याशी ने दी बीजेपी को खुली धमकी ,’लड़के छोड़ दिए तो..’

सपा ने बदायूं की सहसवान सीट से मौजूदा विधायक ओमकार सिंह यादव की जगह
उनके बेटे ब्रजेश सिंह यादव को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद ब्रजेश का एक
वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें वह मंच पर खड़े होकर बीजेपी नेताओं को ललकार रहे हैं
और कह रहे हैं कि अगर मैंने अपने लड़कों को छूट दी तो बीजेपी नेताओं को ठिकाने नहीं मिलेंगे.
इस वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी ब्रजेश सिंह यादव कह रहे हैं, ‘कोई बीजेपी का नेता सुन रहा
हो तो सुन ले.. रहने के लिए ठिकाने नहीं मिलेंगे, अगर मैंने लड़कों को छूट दे दी तो.
शराफत जिंदा है हमारे अंदर आज भी. गलत काम नही करते हैं.’ इस वीडियो के वायरल
होने के बाद ब्रजेश सिंह यादव ने कहा कि ये दो साल पुराना वीडियो है.

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close