उत्तरप्रदेश
हरियाणा की 18वीं राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में सुनील चतुर्वेदी का जलवा
Hariyana; सुनील चतुर्वेदी के उत्कृष्ट कार्यों और योगदान को देखते हुए हरियाणा पुलिस विभाग के आईजी ओपी नरवाल ने उन्हें मंच पर सम्मानित किया।

Uttar Pradesh; तकनीकि पर्यवेक्षक और विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे सुनील चतुर्वेदी ने न सिर्फ निर्णायक दलों की परीक्षा ली, बल्कि अपने मंच संचालन और तकनीकि क्षमता से सभी का दिल जीत लिया। सुनील चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में आयोजित लगभग 250 बच्चों की फाइट्स बिना किसी इंजरी और बिना किसी ऑब्जेक्शन के सफलतापूर्वक पूरी हुईं। यह उनके बेहतरीन निर्णायक और अनुभवी पर्यवेक्षक होने का बड़ा प्रमाण है। सुनील चतुर्वेदी के उत्कृष्ट कार्यों और योगदान को देखते हुए हरियाणा पुलिस विभाग के आईजी ओपी नरवाल ने उन्हें मंच पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर हरियाणा ग्रेपलिंग संघ के सचिव जितेंद्र पांचाल, संजीव तोमर और बलविंदर सिंह भी मौजूद रहे। यह सम्मान खेल जगत में सुनील चतुर्वेदी की बढ़ती पहचान और उनकी तकनीकि दक्षता का बड़ा प्रमाण माना जा रहा है।




