कोई तो रोक लो! नहीं थमी महावतार नरसिम्हा की रफ्तार
Box Office साउथ सिनेमा की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा रिलीज के 40 दिन बाद भी सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है।

Bollywood; साउथ सिनेमा की एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म महावतार नरसिम्हा अपने अंतिम पड़ाव पर है। इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के 41वें दिन एक बार फिर से इस मूवी के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।
वीक डे में जिस तरह से महावतार नरसिम्हा के कलेक्शन में इजाफा हुआ है, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। ऐसे में आइए जानते हैं कि छठे मंगलवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया है।
महावतार नरसिम्हा की कमाई अपडेट
25 जुलाई 2025 को निर्देशक अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनने वाली महावतार नरसिम्हा को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को शुरुआत बेशक धीमी मिली, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, इस एनिमेटेड मूवी ने अपने कमाई का डंका बजाना शुरू कर दिया। अब आलम ये है कि 41 दिन बाद भी महावतार नरसिम्हा का शानदार कलेक्शन के मामले में हार मानने को तैयार नहीं है।
गौर किया जाए महावतार नरसिम्हा के 41वें दिन की कमाई की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस एनिमेटेड साउथ मूवी ने छठे मंगलवार को लगभग 85 लाख की इनकम की है, जोकि बीते सोमवार की तुलना में करीब 30 लाख अधिक है। वीक डे में मूवी के बिजनेस में इस तरह का इजाफा होना वाकई हैरान करने वाला है।