Specialराजनीती

लालू के लाल तेजप्रताप ने मामा को दे डाली धमकी मामा को तेजप्रताप ने कहा हत्यारा

लालू के लाल तेजप्रताप ने मामा को दे डाली धमकी मामा को तेजप्रताप ने कहा हत्यारा

लालू के लाल तेजप्रताप ने मामा को दे डाली धमकी मामा को तेजप्रताप ने कहा हत्यारा

जब से तेजस्वी यादव की शादी हुई है तबसे लगातार ये शादी सियासत में चर्चा का विषय बनी हुई है
वहीँ अब लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने शनिवार को एक-एक कर दो ट्वीट कर सियासत गरमा दी है।
पहले ट्वीट में तो उन्‍होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन दूसरे ट्वीट में अपने मामा और पूर्व सांसद साधु यादव को आड़े हाथो लिया है
पुतला दहन की एक तस्‍वीर शेयर कर उन्‍होंने साधु यादव को खुलेआम धमकी दे दी है। पहले ट्वीट में तेजप्रताप ने अपने अंदाज में लिखा है, रुकऽअ, हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार…। बुढ़ बुजुर्ग बाड़ऽअ, तनिक औकात में रहल सिखऽ। पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो जरूरत नईखे। दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने पुतला दहन की एक तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा है, साधु यादव का पुतला दहन छात्र जनशक्ति परिषद ने किया। हमारी मां-बहनों की इज्‍जत को सरेआम बेइज्‍जत करने वाले उस कंस को मेरा खुला निमंत्रण है कि अगर मां का दूध पीया है तो मैदान में आके दो-दो हाथ कर ले।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close