
कानपुर:बिल्हौर में हुआ बस का एक्सीडेंट।आगरा की तरफ से बिहार जा रही बस का आज देर रात्रि समय लगभग 3:30 बजे बिल्हौर के बरंडा गांव के निकट आगरा एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट होते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पर पहुंची आगरा एक्सप्रेस वे की पुलिस एवं बिल्हौर पुलिस ने यूपीडा एंबुलेंस के द्वारा घायलों को बिल्हौर सीएचसी अस्पताल पहुंचवाया। बस को रात्रि में ही क्रेन के द्वारा सीधा कराया गया।
घायल ओमर पंडित पुत्र मधुर पंडित निवासी बेनीपुर बिहार, शिव कुमार पुत्र देवनारायण निवासी दरभंगा बिहार, जुबेदा पत्नी असीम निवासिनी मुजफ्फरपुर को बिल्हौर सीएचसी के डॉक्टरों के द्वारा कानपुर रेफर कर दिया गया। यह सभी घायल बिल्हौर सीएचसी समय लगभग 4:30 बजे सुबह पहुंचे थे।क्षेत्राधिकारी बिल्हौर ने बताया की इस घटना में 3 घायलों को बिल्हौर सीएससी के डॉक्टरों के द्वारा कानपुर रिफर किया गया है। यात्रियों को प्राइवेट बस के द्वारा उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जा रहा है।