Ek Din Release Date: साई पल्लवी के साथ आमिर खान के बेटे का रोमांस
Ek Din Release Date: आमिर खान के बेटे जुनैद खान बड़े पर्दे पर फिर से धमाल मचाने की तैयारी में हैं। उनकी आगामी फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है।

Bollywood Desk; रामायण (Ramayana) से पहले ही साई पल्लवी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। साउथ एक्ट्रेस की आगामी फिल्म ‘एक दिन’ (Ek Din) है जिसमें वह आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) के साथ लीड रोल निभा रही हैं।
Junaid Khan की ‘एक दिन’ की अनाउंसमेंट तो काफी पहले ही हो गई थी, लेकिन पहली झलक अब सामने आई है। हाल ही में, मेकर्स ने जुनैद और साई का साथ में पहला पोस्टर शेयर किया है जिसके बाद फैंस के बीच उत्सुकता तेज हो गई है।
एक दिन मूवी से पहला पोस्टर आउट
15 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के मौके पर आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी के एक्स पेज से ‘एक दिन’ का पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में साई पल्लवी और जुनैद खान एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए दिख रहे हैं। बर्फीली वादियों के बीच दोनों हाथ में आईस्क्रीम लिए रोड पर मुस्कुराते हुए वॉक कर रहे हैं। पोस्टर में उनकी केमिस्ट्री बहुत अच्छी लग रही है।
साई-जुनैद की फिल्म एक दिन की रिलीज डेट
इस पोस्टर के साथ रिवील किया गया है कि इसका टीजर कब आएगा। ‘एक दिन’ मूवी का टीजर कल रिलीज किया जाएगा। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। पहले यह फिल्म 24 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन कथित तौर पर सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान की वजह से इसकी रिलीज डेट बदल दी गई। अब यह फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।




