AR Rahman ने ‘वंदे मातरम’ गाने से किया इनकार? दावे पर भड़कीं ये सिंगर
एआर रहमान (AR Rahman) अपने बयानों के चलते विवादों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। अब बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस और एक सिंगर ने एआर रहमान की साइड ली है

Bollywood Desk; दो ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर चुके एआर रहमान (AR Rahman) इन दिनों अपने बयानों के चलते काफी सुर्खियों में हैं। छावा को बांटने वाली फिल्म बताया, साथ ही यह भी कहा कि कम्युनल रीजंस की वजह से काम नहीं मिल रहा है।
इन विवादों के बीच अब एक दावा किया गया है कि AR Rahman ने वंदे मातरम सॉन्ग गाने से इनकार कर दिया था। जर्नलिस्ट ने एक्स हैंडल पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि वह सिंगर के इस कमेंट से बहुत दुखी हैं। उन्होंने याद किया कि एक बार इंटरव्यू के दौरान वह रहमान से मां तुझे सलाम गाने के लिए आधे घंटे तक मनाती रहीं लेकिन वह नहीं माने।
एआर रहमान के सपोर्ट में उतरीं चिन्मई
अब इस दावे के बाद एआर रहमान को सिंगर चिन्मई ने सपोर्ट किया है। उन्होंने इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “एआर रहमान और हम सबने 23 नवंबर 2025 को पुणे में आर के लक्ष्मण मेमोरियल अवॉर्ड कॉन्सर्ट में भीड़ के साथ वंदे मातरम गाया। वह लगभग हर कॉन्सर्ट में मां तुझे सलाम गाते हैं। जिन लोगों ने भी कॉन्सर्ट अटेंड किए हैं, वे यह जानते हैं। हो सकता है कि उन्हें लगा हो कि उनकी आवाज उस दिन सबसे अच्छी नहीं थी या जब आपने उनका इंटरव्यू लिया तो उनका गाने का मन नहीं था और इसमें कोई दिक्कत नहीं। इस ट्वीट के नीचे के जवाब ‘ओह, इससे बात समझ में आती है’ दिखाते हैं कि हाल के दिनों में क्या गलत हुआ है।”
एआर रहमान से हुई प्रियंका की तुलना
बॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने भी एआर रहमान को सपोर्ट किया है और ट्रोल्स को जवाब देते हुए सिंगर की तुलना अपनी कजिन और एक्ट्रेस प्रियंका से की है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “सिर्फ दो भारतीयों ने सच में भारत को ग्लोबल स्टेज पर इस तरह पहुंचाया है कि पूरी दुनिया उन्हें पहचानती है- प्रियंका चोपड़ा और एआर रहमान।”



