Border 2 का बैठेगा भट्टा! Sunny Deol की फिल्म के मॉर्निंग शोज हुए कैंसिल
अनुराग सिंह निर्देशित बॉर्डर 2 (Border 2) की रिलीज के साथ मुश्किलें भी आ गईं। रिलीज से पहले ही मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। फिल्म की बेताबी को देख कई थिएटर्स में मॉर्निंग शोज रखे गए थे,

Bollywood Desk; Border 2 बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म थी जो आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म 1997 में जेपी दत्ता की आई फिल्म बॉर्डर की सीक्वल है।
बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और निर्माण निधि दत्ता-भूषण कुमार मिलकर कर रहे हैं। 29 साल बाद आए सीक्वल में सिर्फ (Sunny Deol) की वापसी हुई है, बाकी स्टार कास्ट नई है। बड़े पर्दे पर जाबांज फौजियों की भूमिका में अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ हैं।
बॉर्डर 2 के मॉर्निंग शोज हुए कैंसिल
बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों के बीच इतनी ज्यादा बेताबी थी कि कई जगहों पर फिल्म के मॉर्निंग शोज रखे गए थे। कहीं बॉर्डर 2 के सुबह 7.30 बजे से थे तो कहीं 8 बजे से। मगर कुछ जगहों पर फिल्म के शोज अचानक कैंसिल हो गए, वो भी तब जब दर्शक थिएटर्स तक पहुंच गए थे।
बॉर्डर 2 को डाउनलोड होने में लगा समय
फिल्म इन्फॉर्मेशन की मानें तो UFO Moviez ने भी WhatsApp के जरिए एग्जिबिटर्स को इस देरी के बारे में बताया है, जिसमें कहा गया है कि डाउनलोड रिलीज के दिन सुबह ही शुरू होगा, संभावित रूप से सुबह 6:30 बजे। मैसेज में लिखा था, “बॉर्डर 2 का डाउनलोड 23 जनवरी 2026 को सुबह 6:30 बजे शुरू होगा। कृपया सिस्टम चालू रखें।”




