bollywoodentertainment

भूल जाइए सैयारा! 24 साल बाद री-रिलीज हो रही आशिकों के दिलों को चीरने वाली मूवी

वैलेंटाइन डे वीक में बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ढाई दशक पहले इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी थी।

Bollywood; कुछ रोमांटिक फिल्में इतनी बढ़िया होती हैं कि साल दर साल बाद भी उनका क्रेज कम नहीं होता है। एक ऐसी ही फिल्म ढाई दशक पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। नया चेहरा, कम बजट और धांसू गानों के साथ रिलीज हुई फिल्म ने उस दौर में दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। फिल्म ने बजट से दोगुना कमाई की थी।

अब ढाई दशक के बाद फिल्म दोबारा रिलीज हो रही है और वो भी वैलेंटाइन डे (Valentine Day) से ठीक एक दिन पहले। इसी दिन ओ’ रोमियो (O’Romeo) समेत बॉलीवुड की लेटेस्ट रोमांटिक फिल्में भी बड़े पर्दे पर आ रही हैं। इन सबके बीच एक क्लासिक रोमांटिक मूवी का सिनेमाघरों में दोबारा उतरना फैंस के लिए एक्साइटमेंट लेकर आया है।

दोबारा रिलीज हो रही फिल्म

यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि 2002 में आई (Yeh Dil Aashiqanaa) है। कुकू कोहली के निर्देशन में बनी ‘ये दिल आशिकाना’ 2002 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका करण नाथ (Karan Nath) और जिविधा शर्मा (Jividha Sharma) थे। दोनों का ये डेब्यू भले न हो, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी इसी फिल्म से मिली थी।

बजट से दोगुना हुई थी फिल्म की कमाई

2002 में ‘ये दिल आशिकाना’ को करीब 4 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और उस वक्त फिल्म ने लाइफटाम कलेक्शन 10 करोड़ रुपये के पार किया था। फिल्म की कहानी से ज्यादा इसके गानों ने लाइमलाइट बटोरी थी। आखिर हो भी क्यों ना, फिल्म के गानों का संगीत नदीम-श्रवण ने जो दिया था और गानों को उस वक्त के टॉप सिंगर्स ने गाया था। इस फिल्म में 8 गाने थे और सभी हिट हुए थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close