Breaking News
युवक की गोली मारकर हत्या फेसबुक पर एक ने ली जिम्मेदारी

युवक की गोली मारकर हत्या फेसबुक पर एक ने ली जिम्मेदारी
पंजाब के बटाला में रात में घर के गेट के पास खड़े युवक की
गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हालांकि इसके बाद एक युवक ने फेसबुक पर हत्या की जिम्मेदारी ली।
पुलिस अब इस मामले की जांच में भी जुट गई है।
हत्या का कारण रुपयों के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है।
मृतक की पहचान कर्मजीत सिंह उर्फ फौजी निवासी मोहल्ला
फतेह सिंह डेरा बाबा नानक के रूप में हुई है।
पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या और असलहा एक्ट की
धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
घायल हालत में पहले कर्मजीत को डेरा बाबा नानक ले जाया गया,
वहां के डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसके भाई कर्मजीत सिंह की मौत हो गई।