
एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा गया जिला शिक्षा अधिकारी का जूनियर सहायक
विजिलेंस ब्यूरो ने मोहाली में जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंटरी दफ्तर के
जूनियर सहायक प्रीतपाल सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
आरोपी प्रीतपाल ने शिक्षक को कहा था कि वह उसके खाते में पैसे डालना शुरू कर देगा।
शिक्षक ने इसकी जानकारी विजिलेंस को दी। विजिलेंस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस ब्यूरो फ्लाइंग स्क्वाड-1 ने जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंटरी दफ्तर का जूनियर सहायक प्रीतपाल
सिंह को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।वह एक ईटीटी शिक्षक का चार साल से
बकाया वेतन दिलवाने के बदले में यह रकम ले रहा था।
जानकारी के मुताबिक 10 लाख रुपये बकाया वेतन में से साढ़े छह लाख शिक्षक को मिलने थे,
जबकि साढ़े तीन लाख आरोपी को देने थे। आरोपी प्रीतपाल ने शिक्षक को कहा था कि वह
उसके खाते में पैसे डालना शुरू कर देगा। साथ ही रकम आने के बाद उसे बनता हिस्सा देना होगा।
इसी बीच उसने इस मामले में विजिलेंस को शिकायत दे दी थी।
इसके साथ ही विजिलेंस की टीम ने उसे ट्रैप लगाकर आरोपी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।