cricket
एम एस धौनी को दिया दीपक चाहर ने अपनी मैच जिताऊ पारी का श्रेय
एम एस धौनी को दिया दीपक चाहर ने अपनी मैच जिताऊ पारी का श्रेय

एम एस धौनी को दिया दीपक चाहर ने अपनी मैच जिताऊ पारी का श्रेय
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में दीपक चाहर की नॉटआउट पारी को हमेशा याद रखा जाएगा।
दीपक ने ये पारी खेलकर लगभग हारे हुए एक मैच में भारत को जीत दिलाई।
उन्होंने तीसरे वनडे से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, तो मैं वही कर रहा था ।
मैच को आखिरी ओवर तक खिंचना था। सीएसके के लिये धौनी की कप्तानी में खेल चुके
चाहर ने कहा कि वह टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं लेकिन बल्ले से खुद को साबित करने की उन्हें खुशी है।
उन्होंने कहा कि, टी20 विश्व कप अभी काफी दूर है । मेरा लक्ष्य यही है कि जब भी मौका मिले,
मैं खुद को साबित करूं चाहे बल्ले से या फिर गेंद से। चयन मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन मेरा काम प्रदर्शन करना है।