Breaking News
LPG Smoke Detector Device तैयार की कानपुर के छात्र ने गैस लीक होते ही बजने लगेगा सायरन
LPG Smoke Detector Device तैयार की कानपुर के छात्र ने गैस लीक होते ही बजने लगेगा सायरन

LPG Smoke Detector Device तैयार की कानपुर के छात्र ने गैस लीक होते ही बजने लगेगा सायरन
अक्सर ही हम सुनते हैं, कि घरों, कार्यालयों में जब गैस सिलिंडर का उपयोग किया जाता है
तो गैस लीक होने के चलते कई हादसे हो जाते हैं।
हादसों में लोगों की जान तक चली जाती है। हालांकि, इन हादसों पर अंकुश लग सके,
इसके लिए विकास नगर स्थित टिंकर इंडिया लैब में जय नारायण विद्या मंदिर के
छात्रों- शिवा, नीरज व शरद पांडेय ने एलपीजी स्मोक डिटेक्टर डिवाइस तैयार कर दी है।
शिवा, नीरज व शरद पांडेय ने बताया कि एलपीजी स्मोक डिटेक्टर डिवाइस के लग जाने से,
जैसे ही गैस लीक होती है तो डिवाइस में लगे स्मोक सेंसर के चलते बीप की आवाज आने लगती है।
इसके बाद बीप की आवाज तब तक आती रहती है, जब तक गैस लीक होती है।
सिलिंडर का नाब बंद करते ही बीप की आवाज भी बंद हो जाती है।