cricket
T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका कप्तान हुए दो सीरीजों से बाहर
T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका कप्तान हुए दो सीरीजों से बाहर

T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका कप्तान हुए दो सीरीजों से बाहर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए रविवार यानी 25 जुलाई का दिन बेहद खराब साबित हुआ है,
क्योंकि कंगारू टीम को पहले तो वनडे मैच में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा ।
कप्तान आरोन फिंच को घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के साथ जारी वनडे सीरीज और
फिर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा है।
दरअसल, आरोन फिंच को वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगी थी,
जिससे वे अब तक उबर नहीं पाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी,
लेकिन इसे अब तीन मैचों की कर दिया गया है, क्योंकि एक मैच कोरोना के
कारण कैंसिल करना पड़ा था। अब सीरीज का आखिरी मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा।