
लखनऊ: धर्म छिपा युवक ने युवती से की दोस्ती, फिर अश्लील फोटो व वीडियो दिखा मांगे पांच लाख
कई दिनों तक बात नहीं होने पर आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक फोटो भेजी।
युवक ने अपना धर्म छिपाते हुए सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर एक युवती से दोस्ती गांठी।
बातचीत के दौरान युवती की फोटो हासिल कर ली।एडिट कर अश्लील फोटो और वीडियो बनाया।
इसे वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख की रंगदारी मांगी।
रुपये नहीं मिले तो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद के मुताबिक, सीमांतनगर निवासी एक युवती ने शिकायत की है
कि सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती समीर से हुई थी। जिसका असली नाम सदाकत हुसैन है।
पीड़िता ने गुडंबा थाने में सदाकत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।