
64 हजार लीटर कच्ची दारू बरामद सतलुज नदी के टापू से 1250 बोतलें भी पकड़ीं
फिरोजपुर:फिरोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रखा है।
आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने सतलुज नदी में बने सरकंडों के
टापू पर दबिश देकर वहां से 64000 लीटर कच्ची दारू और 1250
अवैध शराब की बोतलें पकड़ी हैं।आरोपी पुलिस को देख वहां से फरार होने में कामयाब हो गए।
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर गुरबख्श सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि
भारत-पाक हुसैनीवाला बार्डर से सटे सीमांत गांव अलीके, हबीबके, निहंगेवाला झूग्गे,
चांदी वाला, गट्टी राजोके में सतलुज नदी में बने टापूओं पर लोगों ने कच्ची दारू
तैयार कर तिरपालों में भरकर नदी के पानी के अंदर छिपाकर रखी है।
आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने नदी में बने टापूओं पर दबिश देकर
वहां से 64000 लीटर कच्ची दारू, अवैध शराब से भरी 1250 बोतलें पकड़ी हैं।