थाने के चक्कर काटते काटते थक गया पीड़ित परिवार नहीं मिला न्याय,पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
थाने के चक्कर काटते काटते थक गया पीड़ित परिवार नहीं मिला न्याय,पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

थाने के चक्कर काटते काटते थक गया पीड़ित परिवार नहीं मिला न्याय,पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
सजेती के एक गांव से नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदार होने के बाद पीड़िता
व उसका परिवार लगातार थाने के चक्कर काटने में मजबूर है सजेती एसओ के रौद्र
रूप का हर बार सामना करना पड़ता है और पीडिता को पुलिस से भी तिरस्कार ही मिलता है
वहीं आज पीड़िता ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व महिला आयोग में की है
लेकिन सवाल आता है कि सजेती पुलिस को बेटियों को न्याय दिलाने के बजाए आरोपियो की
मदद करना क्या साबित करता ह दरअसल सजेती के एक गांव में माता पिता के घर से
बाहर जाने के बाद पड़ोस की एक महिला ने युवती को अपने घर बुलाया युवती पड़ोस की
महिला की घर गई इतने में ही महिला घर के बाहर चली गई जिसके फायदा उठाते हुए उसके पुत्र
ने युवती के साथ दुष्कर्म किया इतना ही उसको बुरी तरह से मारा पीटा 9 जुलाई की।
इस वारदात के बाद आज तक सजेती पुलिस ने मुकदमा तो दूर जांच करना भी उचित नही समझा
सजेती एसओ रावेंद्र मिश्र के द्वारा पीड़िता की अनदेखी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ये कैसा उदाहरण हैं