kanpur

कार से चोरी लैपटाप पीआरवी ने किया बरामद

कार से चोरी लैपटाप पीआरवी ने किया बरामद

कार से चोरी लैपटाप पीआरवी ने किया बरामद

कानपुर थाना फजलगंज क्षेत्र में कार से चोरी हुए लैपटाप की सूचना कंट्रोल रूम में
आते ही एक्टिव हुई पुलिस ने चोर को घेर लिया। खुद को घिरा देखकर चोर लैपटाप का
बैग फेंककर बचने के लिए मरियमपुर हास्पिटल में घुसकर भाग निकला।
शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस कंट्रोलरूम को सूचना मिली की एक्सिस होंडा कालपी रोड
पर एक व्यक्ति का कार के अंदर से लैपटाप चोरी करके चोर भागा है।

पीड़ित काकादेव के शास्त्री नगर निवासी गौरांग सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी कार पंक्चर हो गई थी।
जब मैं उसकी स्टपनी बदलने लगा तभी एक चोर मेरा कार के अंदर रखा बैग
जिसमें एप्पल का लैपटाप, टैबलेट और रुपये थे।
पीड़ित के बताए रास्ते पर चोर का पीछा करने लगी।
दो तरफ से पीआरवी केएनसी 0436 व केएनसी 04733 व एक जेब्रा मोबाइल ने चोर को घेर लिया।
खुद को घिरा देख चोर ने लैपटाप और बैग सड़क पर फेंक दिया और मरियमपुर हास्पिटल में घुस गया।
काफी देर तक खोजने के बाद भी चोर तो नहीं मिला लेकिन लैपटाप, रुपये और टैबलेट से भरा बैग
पीआरवी की मेहनत और सक्रियता से पीड़ित को पुलिस ने वापस कर दिया।विशेष संवाददाता आकाश कुमार की रिपोर्ट।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close