bollywoodentertainment
बर्थडे पर कियारा आडवाणी को मिला स्पेशल गिफ्ट सुपरस्टार के साथ पर्दे पर फिर करेंगी रोमांस
बर्थडे पर कियारा आडवाणी को मिला स्पेशल गिफ्ट सुपरस्टार के साथ पर्दे पर फिर करेंगी रोमांस

बर्थडे पर कियारा आडवाणी को मिला स्पेशल गिफ्ट सुपरस्टार के साथ पर्दे पर फिर करेंगी रोमांस
कियारा आडवाणी आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं,
और आज के दिन ही उन्हें एक बहुत बड़ी फिल्म मिली है।
कियारा के बर्थडे गिफ्ट के रूप में डायरेक्टर शंकर ने अपकमिंग
फिल्म पैन इंडिया का घोषणा की है।कियारा और शंकर की फोटो
शेयर करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर राजू ने श्री वेकटेश्वर क्रिएशन्स के
ट्विटर पर लिखा, ‘इस सुपर एक्साइटिंग जर्नी में टैलेंटेड और खूबसूरत
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का स्वागत है।
बता दें कि कियारा और राम चरण की साथ में ये दूसरी फिल्म है।
दोनों इससे पहले विनय विधेय रमा फिल्म में साथ काम कर चुके हैं।